सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने 13 जिलों में नोडल अफसरों किए तैनात, दिए ये निर्देश
देहरादून: सरकारी योजनाओं और नीतियों का प्रचार प्रसार जनता के बीच और प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी 13 जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती कर दी है। यह सभी नोडल अधिकारी अपने- अपने जिलों का समय-समय पर दौरा कर स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाएंगे।
अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल और नैनीताल का, संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान को रुद्रप्रयाग और चमोली का, संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय को टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी का, उपनिदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव को बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार का, उपनिदेशक रवि बिजारनिया को ऊधमसिंह नगर, चंपावत और अल्मोड़ा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। कुमाऊं मंडल में सभी जिलों में राज्य सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
सूचना महानिदेशक स्वयं, अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय व उपनिदेशक रवि बिजारनिया 15 दिन में एक बार चक्रीय क्रम में हल्द्वानी स्थित कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के दिल्ली भ्रमण के दौरान मीडिया समन्वय के लिए अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक केएस चौहान और उपनिदेशक रवि बिजारनिया चक्रानुक्रम में जिम्मेदारी निभाएंगे।