मुनिकिरेती पुलिस की मुहिम: पहचान छुपाने वालों को किया बेनकाब

मुनिकिरेती पुलिस की मुहिम: पहचान छुपाने वालों को किया बेनकाब

ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की चेतावनी के बावजूद दुकानदार और ठेकेदार अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन करने के लिए तैयार नहीं है। दुकानदारों और ठेकेदारों की यह लापरवाही क्षेत्र की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है। पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने वाले दुकानदारों और ठेकेदारों को एक मौका सत्यापन कराने के लिए दिया है। जिसके तहत तपोवन चौकी में शिविर लगाकर दुकानदारों और ठेकेदारों को अपने कर्मचारियों का सत्यापन कराने की सुविधा दी गई है। पहले दिन लगाए गए शिविर में 185 कर्मचारियों का सत्यापन पुलिस ने किया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर तपोवन पुलिस चौकी में शिविर लगाया गया है। मौके पर एसएसआई योगेश पांडे और चौकी पर प्रभारी प्रदीप रावत खुद कर्मचारियों का सत्यापन करने का काम कर रहे हैं। इंस्पेक्टर ने दुकानदारों और ठेकेदारों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। चेकिंग में सत्यापन नहीं कराने वाले दुकानदारों और ठेकेदारों को कानूनी कार्रवाई करने के चेतावनी दी है

admin