“स्पा सेंटरों में छापेमारी: पुलिस ने लगाया जुर्माना”

“स्पा सेंटरों में छापेमारी: पुलिस ने लगाया जुर्माना”

ऋषिकेश:पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे 22 स्पा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी होने से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान 7 स्पा सेंटर मानकों के अनुरूप संचालित होते हुए नहीं मिले हैं। पुलिस ने इन सभी स्पा सेंटर संचालकों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। उनको मानकों के अनुरूप स्पा सेंटर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन नहीं होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि स्पा सेंटर संचालकों को एंट्री गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्पा सेंटर में आने वाले सभी लोगों का डाटा, आईडी रजिस्टर में मेंटेन करने के लिए कहा है। महिला और पुरुष के लिए स्पा सेंटर में आने जाने के लिए अलग रास्ते बनाने और क्रॉस मसाज नहीं करने के निर्देश दिए हैं। मसाज थेरेपिस्ट का हेल्थ सर्टिफिकेट भी सार्वजनिक करने के लिए कहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इन सभी निर्देशों को लेकर स्पा सेंटरों में फिर से अचानक छापेमारी की जाएगी। जो स्पा सेंटर संचालक निर्देशों का पालन करते हुए नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। फिलहाल 7 स्पा सेंटरों पर पुलिस ने 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है

admin