दक्षिण दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये प्रमोशन के नाम पर लोगों से की जा रही ठगी

दक्षिण दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये प्रमोशन के नाम पर लोगों से की जा रही ठगी

श्रमिक मंत्र, देहरादून। दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी एक्सटेंशन में फर्जी कॉल सेंटर के जरिये शॉपिंग वेबसाइट के प्रमोशन के नाम पर देशभर के लोगों से ठगी की जा रही थी। कॉल सेंटर दो वर्ष से चल रहा था और लगभग 700 लोगों से कई करोड़ रुपये ठगे जा चुके हैं। दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने कॉल सेंटर के दो मालिकों व यहां काम करने वाली छह युवतियों को 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया है।कॉल सेंटर मालिकों की पहचान संगम विहार निवासी परमेश्वर उर्फ राहुल, ओखला के जाकिर नगर निवासी मो. शाहकर और युवतियों की पहचान संगम विहार निवासी नीतिका, अंबेडकर नगर निवासी कोमल शर्मा, नेबसराय निवासी अंजली, मदनगीर निवासी अनीता, अंबेडकर नगर निवासी रुखसार और संगम विहार निवासी कुमकुम के रूप में हुई।दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, साइबर थाना प्रभारी अरुण वर्मा को दक्षिणपुरी एक्सटेंशन में फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद साइबर थाना प्रभारी अरुण वर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने दक्षिणपुरी एक्सटेंशन में 12/103 स्थित पहली मंजिल पर दबिश देकर दो मालिकों व कॉल सेंटर में काम करने वाली युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट। 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *