कीर्तिमान:जनभागीदारी से सफल हुआ शिविर, स्वास्थ्य सेवाओं ने रचा नया कीर्तिमान

कीर्तिमान:जनभागीदारी से सफल हुआ शिविर, स्वास्थ्य सेवाओं ने रचा नया कीर्तिमान

 

कोटद्वार। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से शनिवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, कोटद्वार में भव्य कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसने एक नया कीर्तिमान रचते हुए 1803 मरीजों को चिकित्सा सेवा का लाभ पहुँचाया।

शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉ. ऋतु खंडूड़ी भूषण, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, कोटद्वार महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकगण शामिल रहे।

कैंसर से डरे नहीं, लड़े – डॉ. पंकज कुमार गर्ग
कैंसर सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. पंकज कुमार गर्ग ने बताया कि “कैंसर से लड़ाई जागरूकता से ही जीती जा सकती है।” उन्होंने रोग के लक्षण, रोकथाम, इलाज व आधुनिक तकनीकों पर व्यापक जानकारी दी।
शिशु कैंसर पर बोले विशेषज्ञ
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने बच्चों में बढ़ते कैंसर के मामलों को चिन्हित करते हुए सजगता की आवश्यकता पर बल दिया।

स्वास्थ्य सेवा का संकल्प – महंत इन्दिरेश अस्पताल
शिविर में ईसीजी, ब्लड शुगर, बीपी जांच, परामर्श व दवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम – डॉ. पराग गुप्ता, डॉ. रागिनी गुलाटी, डॉ. प्रीति मान, डॉ. भावना दिवान, डॉ. प्रकृति पोखरियाल व अन्य ने सेवाएं दीं।

कोटद्वार को चाहिए स्थायी यूनिट – विधायक की मांग
विधायक दिलीप रावत ने कोटद्वार में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की यूनिट खोलने की मांग की, ताकि आमजन को सुलभ व सशक्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

जनभागीदारी ने रचा उत्साह
कोटद्वार के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में आए नागरिकों, छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों ने शिविर को जनआंदोलन का रूप दे दिया। कार्यक्रम संचालन डॉ. बीना वशिष्ठ व सिमरन अग्रवाल ने किया।

सम्मान और सराहना
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. ऋतु खंडूड़ी ने इस पहल को “जनसेवा की मिसाल” बताते हुए महंत देवेन्द्र दास जी महाराज को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र रतूड़ी, प्रधानाचार्य डी.पी. जोशी, विभाकर डबराल, प्रवेश बडोला एवं डॉ. गिरीश उनियाल की विशेष भूमिका सराहनीय रही।

admin

Related articles