राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शराब की कीमतों में छूट मिलनी शुरू
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शराब की कीमतों में छूट मिलनी शुरूश्रमिक मंत्र, देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में एक बार फिर छूट मिलनी शुरू हो गई है। इस बाबत दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी हो गया है। इसके बा शराब पर डिस्काउंट शुरू हो गया। आदेश के तहत दुकानदार अब एमआरपी पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे सकेंगे। गौरतलब है कि जनवरी और फरवरी महीने में शराब की कीमतों में छूट दी जा रही थी, लेकिन सरकार के आदेश पर छूट बंद हो गई थी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया था। आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्णा द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में L7Z लाइसेंसधारी शराब विक्रेता MRP पर कोई छूट या रियायत नहीं दे सकते हैं। वहीं, अब फिर शराब की कीमतों में छूट मिलनी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में रिटेल में शराब बेचने वाली कंपनियों को यह अधिकार दिया गया था कि वह स्वेच्छा से एमआरपी से कम कीमत पर शराब बेच सकती हैं। छूट के तहत ग्राहकों को कई तरह के आफर की पेशकश कई गई थी। जैसे ‘एक पेटी खरीदने पर दूसरी पेटी फ्री’, एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री आदि, लेकिन कुछ महीने पहले सरकार ने इस आदेश पर रोक लगा दी और फिर छूट बंद हो जाने से दिल्ली में किसी भी शराब दुकान पर एमआरपी से सस्ती शराब नहीं बेची जा रही थी। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।