लुधियाना फाेकल प्वाइंट स्थित ट्रैक्टर पार्ट्स फैक्ट्री से 1.75 लाख रुपये का माल लोड करके ड्राइवर ने बेचा कबाड़ियों के हाथ

लुधियाना फाेकल प्वाइंट स्थित ट्रैक्टर पार्ट्स फैक्ट्री से 1.75 लाख रुपये का माल लोड करके ड्राइवर ने बेचा कबाड़ियों के हाथ

श्रमिक मंत्र, देहरादून।  फाेकल प्वाइंट स्थित ट्रैक्टर पार्ट्स फैक्ट्री से 1.75 लाख रुपये का माल लोड करके निकले ड्राइवर ने उसे गंतव्य तक पहुंचाने की बजाय सीधा कबाड़ियों के हाथ बेच दिया। अब थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने ड्राइवर समेत 5 लोगों को नामजद करके तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से महिंद्रा बोलेरो गाड़ी तथा 25 क्रेट पार्ट्स बरामद हुए। पांचों के खिलाफ केस दर्ज करके पकड़े गए आरोपितों को मंगलवार अदालत में पेश किया गया। जहां से एक दिन का रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है। एएसआइ भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान ग्यासपुरा के सुरजीत नगर निवासी धरमिंदर कुमार, ग्यासपुरा निवासी पवन कुमार तथा ग्यासपुरा के सतगुरु नगर निवासी अभय कुमार के रूप में हुई। जबकि ढंडारी कलां निवासी ड्राइवर बबलू त्रिपाठी तथा ग्यासपुरा के सुरजीत नगर निवासी ओम प्रकाश की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने चंड़ीगढ़ रोड स्थित फ्रेंड्स कालाेनी निवासी अर्शप्रीत साहनी की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि फोकल प्वाइंट फेस- 7 में उसकी सहज सेल्यूशन इंजीनियरिंग के नाम से फैक्ट्री है। जिसके ट्रैक्टर्स पार्ट्स बनते हैं। श्रमिक मंत्र संवाददाता की ये खास रिपोर्ट।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *