श्रीमती सोनिका द्वारा गठित जागरूकता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुंचकर डेंगू निरीक्षण
- श्रीमती सोनिका द्वारा गठित जागरूकता टीम एवं जिला स्तरीय
- अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुंचकर डेंगू निरीक्षण
देहरादून। देहरादून शहर में आज जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा गठित डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन-जागरूकता टीम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-2 वार्डों एवं कार्यक्षेत्रों में पहुंचकर डेंगू मच्छर के प्रसार, लार्वा का निरीक्षण एवं करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाया।
वार्ड नम्बर 94 में सहायक निदेशक सूचना के नेतृत्व टीम द्वारा डेंगू मलेरिया, सघन अभियान चलाया गया, इस दौरान द्वारा लार्वा सर्वे करते हुए प्रचार सामग्री वितरण, फॉगिंग, लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू के बारे में लोगों को जागरूकता करते हुए, घरों/प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही रखने वालो पर रू0 38 हजार का अर्थदंड लगाया गया।
आज वार्ड नम्बर 94 की टीम द्वारा सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया गया, नर्सरी में बाल्टी में जमा पानी में लार्वा पाए जाने पर नर्सरी संचालक रियाज का रू0 1 हजार का नकद चालान किया गया। आम्रपाली होटल/रेस्टोरेंट की छत पर रखे डिब्बे में जमा पानी में लार्वा पाए जाने तथा छत पर रखी टंकी पर ढक्कन न होने पर रू0 05 हजार का नकद चालान किया गया।
काम्पलेक्स भवन में रखी 03 टंकियों में ढक्कन न होने एक डिब्बे व वेस्टर्न टॉयलेट सीट पर लार्वा पाए जाने पर काम्प्लेक्स स्वामी पर रू0 11 हजार का नकद चालान किया गया। वही एक निर्माणाधीन भवन में दो हिंदी में पुराना जमा पानी में लार्वा पाए जाने पर हल्दी को पम्प द्वारा खाली कराया गया तथा भवन स्वामी पर रू0 21 हजार का चालान भवन पर चस्पा किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी ने जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे डेंगू /मलेरिया उन्मूलन एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, नगर निगम के अधिकारियों की टीम बनाई गई है जो वार्डवार जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं डेंगू के लार्वा का नष्ट कर रही है।
उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रहे इस महा अभियान में सहयोग करे डेंगू की रोकथाम एवं बचाव सहयोग करें। कहा कि अपने आसपास एवं घरों में सफाई रखें तथा अपने घर में बर्तनों में,खुले मेें पानी जमा न होने दें गमले, आदि का निरीक्षण कर लें ताकि डेंगू का लार्वा न पनपे अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक रखें।
इस अवसर पर डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉ सुभाष जोशी ने लोगों से अपने घरों में पानी जमा न होने देने तथा खाली बर्तनों को उल्टा रखने, घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने को कहा।
डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने डेंगू के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सतर्कता बरतने को कहां इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी,डेंगू मॉनिटिरिंग नोडल चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राणा,सैनेट्री सुपरवाईजर अनंत विभोर,लैब टेक्नीशियन आशीष किमोठी आदि उपस्थित रहे।
F*ckin’ tremendous things here. I’m very happy to see your article. Thank you so much and i’m looking ahead to touch you. Will you kindly drop me a mail?
I just wanted to send a word so as to appreciate you for some of the marvelous tips you are placing on this website. My long internet lookup has at the end been rewarded with good insight to go over with my friends. I would repeat that many of us site visitors actually are very endowed to live in a good website with many brilliant people with interesting tricks. I feel quite happy to have discovered your entire site and look forward to many more entertaining moments reading here. Thanks a lot once more for all the details.